यमुनानगर : यमुनानगर में पत्रकारों और पुलिस प्रशासन के बीच हुए क्रिकेट मैच में लगातार तीसरी बार पत्रकार फिर पुलिस की टीम के हाथों पिट गए।
पत्रकार लोग इन मैचों के लिए कितने संजीदा होते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच निर्धारित होने के पश्चात प्रैक्टिस के लिए केवल एक दिन रखा गया। समरण रहे कि इससे पूर्व भी डीपीएस पब्लिक स्कूल में दो बार पुलिस प्रशासन के हाथ पत्रकार पराजित हो चुके हैं।