लखनऊ से प्रकाशित बेबाक और चर्चित सांध्य दैनिक 4पीएम में आज दिल्ली पुलिस द्वारा भड़ास संपादक यशवंत के उत्पीड़न प्रकरण को लेकर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया है. अखबार के संपादक संजय शर्मा ने भड़ास4मीडिया के संपादक यशवंत सिंह को फोन कर कहा कि दिल्ली पुलिस बेलगाम हो चुकी है. उसका यह कृत्य बेहद निंदनीय है. जांच के नाम पर धमकाना और उत्पीड़न करना सरासर गैरकानूनी है. ऐसे मामलों के आरोपी पुलिस अफसरों पर अगर सख्त कार्रवाई न की गई तो आगे आने वाले दिनों में अन्य भी कई निर्दोष लोग चपेट में आएंगे.

यशवंत की जुबानी सुनिए पूरी कहानी-