Yashwant Singh : लीजिए साहब, अपने ही कार्यक्रम में खुद को लांच कर दिया, सिंगर के बतौर! फेसबुक पर गाते-गाते एक दिन स्टेज पर भी गाने लगूंगा, सोचा न था… दिल से उन सभी का आभार जिनने मुझे गाने के लिए प्रेरित किया और इसके लिए मुझे सिखाया-तैयार कराया.
नीचे दो वीडियो हैं. एक में मेरा शुरुआती सांग है, न सोना साथ जाएगा न चांदी जाएगी… दूसरा आयोजन में गी-संगीत का कंप्लीट वीडियो है जिसके जरिए आप ढेर सारे पत्रकार साथियों को गायक के रूप में देख-सुन सकते हैं.
सबसे कमाल गाया भाई Girijesh जी ने. पुष्कर सिन्हा, शाकिर अख्तर, आशीष माहेश्वरी ने भी लाजवाब सुनाया. कुशल संचालन किया Dhyanendra Tripathi जी ने. इनके भोजपुरी गायन ने सबका दिल लूटा. इस म्यूजिक टीम के लीडर थे सुरेंद्र वशिष्ठ जी. फीमेल सिंगर खुश्बू जी के गानों और डूएट्स ने सबको संगीत के रस में डुबो दिया.
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
इसे भी देखें-पढ़ें….
भड़ास के दमदार 10 साल पूरे होने पर होटल रेडिसन में हुए भव्य आयोजन की सभी तस्वीरें यहां देखें
xxx
भड़ासी रंग में रंगा होटल रेडिसन ब्लू…. पांच सितारे धरती पर लाकर लुढ़काए गए!
xxx