रायपुर : भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा देश के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्य कर रहे पत्रकारों का चयन रक्षा संवाददाता कोर्स के लिए प्रतिवर्ष किया जाता है. इसी कड़ी में शहर के पत्रकार योगेश मिश्रा का चयन डीसीसी कोर्स-2017 के लिए रक्षा मंत्रालय के जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा कर लिया गया है. इस कोर्स के लिए देश के विभिन्न राज्यों से चयनित पत्रकारों को देश की सुरक्षा संबंधी अहम जानकारियों से रूबरू कराया जाता है.
साथ ही रक्षा मंत्रालय द्वारा डिफेन्स संबंधित अहम जानकारियों को रक्षा मंत्रालय और आर्म्स फ़ोर्स के वरिष्ठ अधिकारी साझा करते हैं. इसे रक्षा रिपोर्टिंग के लिए अनिवार्य माना जाता है. इस कोर्स का पूरा व्यय भी भारत सरकार का रक्षा मंत्रालय वहन करता है. जानकारी के मुताबिक इस साल 27 अगस्त से 28 सितंबर तक एक माह के इस कोर्स में देश के विभिन्न प्रदेशों के 35 पत्रकारों का चयन किया गया है. रायपुर से चयनित पत्रकार योगेश मिश्रा फ़िलहाल सुदर्शन न्यूज़ चैनल में छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं.