दिल्ली की रहने वाली 7 साल की मरियम अहमद राणा ने अपना एक न्यूज़ चैनल खोला है …यूट्यूब पर चलने वाले इस न्यूज़ चैनल में मरियम ने कोरोनावायरस और लॉक डाउन को लेकर कई न्यूज़ रिपोर्ट पेश की है.
कोरोना वायरस और लॉक डाउन पर मरियम कई रिपोर्ट बहुत पसंद की जा रही है.
प्रोफेशनल एंकर की तरह मरियम पूरे कॉन्फिडेंस से एंकरिंग करती हैं इसके साथ साथ ही वो रिपोर्टिंग भी करती हैं.
खास बात है कि वह अपने न्यूज़ प्रोग्राम में एंकर भी खुद ही होती है और रिपोर्टर का रोल भी खुद निभाती हैं.
सोशल मीडिया पर मरियम राना की रिपोर्ट काफी पसंद की जा रही है और अब मरियम राणा के चैनल के सब्सक्राइबर्स भी दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं.
मरियम के पिता के अनुसार न्यूज़ शो का आईडिया और स्क्रिप्ट मरियम खुद ही लिखती हैं.
मरियम राणा अभी 7 साल की हैं और दिल्ली के सेंट जॉर्ज स्कूल में पढ़ती है.
YouTube link देखें-