Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

यूट्यूब पर अपना चैनल ऐसे बनाएं और पैसे कमाएं!

Madhav Kumar-

किसी सदस्य ने पूछा था की यूट्यूब YT पर वीडियो बनाने के कितने दिन बाद मोनेटाइज होता है? कैसे कमाई हो सकती है? वास्तव में YT पर चैनल बनाने के बाद वीडियो डालते रहें धैर्य बनाए रखें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर आपके वीडियो में दम है पब्लिक (व्यूअर्स) को पसंद आ रही है तो आपके चैनल एक दिन में मोनेटाइज हो सकता है। इसके लिए एक हजार सब्सक्राइबर्स और 4 हजार घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए। अगर ये दोनो चीज आपके चैनल पर एक साल के भीतर जब पूरी हो जाए तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा।

हां अगर यूट्यूब shorts par 90 दिनों के भीतर 10 मिलियन व्यूज हो जाते हैं तो भी आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा। वरना लाखो यूट्यूब चैनल प्रतिदिन बनते हैं और बिना मोनेटाइज हुए लोग बनाकर भूल भी जाते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
  • आपके चैनल को YouTube Community गाइडलाइन का पालन करना होगा।
  • यूट्यूब विज्ञापन से संबंधित नीतियों का पालन करना होगा।
  • आपके YouTube चैनल से जुड़े एक AdSense खाता होना चाहिए।

•आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, और आपका चैनल ऐसे देश या क्षेत्र में होना चाहिए जहां YouTube Partner Program उपलब्ध हो, डरने की आवश्यकता नहीं है, भारत में यह उपलब्ध है।

  • सबसे पहले एक जीमेल के साथ गूगल अकाउंट बना लें,
  • उसी गूगल अकाउंट से यूट्यूब चैनल बनाए।
  • उसी जीमेल से गूगल एडसेंस अकाउंट बनाएं।
  • गूगल एडसेंस में अपने बैंक अकाउंट, अपना नाम, एड्रेस, जीमेल, फोन नंबर सही सही डालें।
  • यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें।
  • यूट्यूब वीडियो में अच्छा हेडलाइन, डिस्क्रिप्शन, डिस्क्रिप्शन में अच्छे पॉपुलर hastag and keyword डालें
  • पॉपुलैरिटी के लिए यूट्यूब शॉर्ट वीडियो भी बनाए।
  • वीडियो अच्छे क्वालिटी का हो, पॉपुलर संगीत 5 सेकेंड से ज्यादा ना डालें।
  • यूट्यूब को मोनेटाइज करने हेतु 1000 सब्सक्राइबर्स होने जरूरी हैं साथ ही आपके वीडियो पर 4 हजार घंटे (4k hours) watch time views होने जरूरी है।
  • यूट्यूब shorts पर 90 दिनों के भीतर 10 मिलियन व्यूज हो जाते हैं तो भी आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा।
  • 20 से 25 वीडियो में कोई एक वीडियो वायरल अवश्य होगा।
  • ये सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने एडसेंस अकाउंट को यूट्यूब पर एक्टिवेट कर दें।
  • अब आपकी कमाई शुरू हो गई है।
  • सब्सक्राइबर्स जितने बढ़ेंगे आपके वीडियो और चैनल की रीच बढ़ेगी।
  • यूट्यूब चैनल पर एडसेंस के अतिरिक्त आप, एफलियेट्ट मार्केटिंग, अन्य एडवरटाइजिंग एजेंसी या ब्रांड के साथ मिलकर भी अपनी कमाई कर सकते हैं।
  • चैनल की रीच बढ़ाने, व्यूज बढ़ाने, सब्सक्राइबर्स बढ़ाने हेतु आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
  • 1 हजार सब्सक्राइबर्स और 4 हजार घंटे वॉच टाइम होने के बाद आपका चैनल मोनेटाइज होगा इसलिए अपना एडसेंस अकाउंट पहले से बनाकर रखे।
  • आपके वीडियो पर आने वाले ads पर हिट होने से आपके पैसे बनेंगे जिस देश में आपके वीडियो पर हिट होंगे उस देश की करेंसी की कमाई होगी।
  • चैनल में एल्बम एवं कैटेगरी भी बनाकर रखे, अच्छे थंबनेल बनाए, चैनल का अच्छा लोगो बनवाए, वीडियो के अंत में 4 वीडियो कार्ड बनाएं ऐसे कई कारण होते हैं जो बहुत लोग नही जानते हैं।
2 Comments

2 Comments

  1. Shalin

    September 13, 2023 at 9:51 pm

    राऊआ से भेंट वार्ता कैसे होई

  2. shakun

    September 14, 2023 at 10:38 pm

    plz give me your contact number. thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement