आजकल लाला लोग जब चैनल लाने की ठानते हैं तो इसे भी बनिया वाली स्टाइल में चलाने लगते हैं. नतीजा ये होता है कि बेचारे मीडियाकर्मी न पत्रकार बन पाते हैं और न ही गुलाम. वे दुविधा में मारे जाते हैं. प्रिया गोल्ड बिस्किट वालों की तीन पीढियां इन दिनों ‘सूर्या समाचार’ को लांच करने-कराने में व्यस्त है. दादा से लेकर बेटा और नाती तक चैनल को हिट कराने के लिए जी जान से जुटे हैं लेकिन बेचारे हिट विकेट हुए जा रहे हैं.
सूर्या समाचार का मैनेजिंग एडिटर बनाकर सैय्यदैन जैदी को लाया गया. चर्चा है कि इन्होंने चैनल मालिकों के गैर-पेशेवर रवैय्ये को देखते हुए त्यागपत्र दे दिया है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जब जैदी के मोबाइल नंबर पर भड़ास द्वारा संपर्क किया गया तो उनका फोन अनरीचेबल बोलता रहा. अब देखना है कि सूर्या समाचार का नया हेड कौन बनता है और कब तक वह अग्रवाल खानदान के चंगुल में फंसाए रख पाता है.
संबंधित खबर…