जी ग्रुप का एक न्यूज चैनल है ‘जी हिंदुस्तान’ नाम से. इस न्यूज चैनल की लांचिंग से अब तक बेहद अल्प समय में जितने किस्म के प्रयोग हो चुके हैं, वह एक रिकार्ड है. पहले बड़े बड़े विज्ञापन छपवाए गए कि ये एंकर विहीन चैनल होगा, यहां सिर्फ खबरें होंगी.
वो प्रयोग फेल हो गया.
अब यहां लाइन लगाकर ढेर सारे एंकर भर्ती किए गए हैं. न्यूज नेशन और न्यूज24 से काफी संख्या में मीडियाकर्मियों को तोड़ कर लाया गया.
ताजी सूचना है कि पुराने लोगों में से करीब डेढ़ दर्जन को चैनल ने नौकरी से हटा दिया है. एचआर ने सभी को मौखिक रूप से कह दिया कि जो इस्तीफा नहीं देगा उसे बर्खास्त किया जाएगा और कोई कंपनसेशन भी नहीं मिलेगा.
डर के मारे सभी ने लिखकर इस्तीफा दे दिया. जी प्रबंधन ने इस्तीफा देने वालों को एक से लेकर दो महीने तक की एडवांस सेलरी देकर विदा कर दिया. इस्तीफा देने वालों में कई ऐसे लोग भी हैं जिनके कंधों पर घर परिवार समेत कई किस्म की जिम्मेदारियां हैं. ये सभी अब चुपचाप शामिल हो गए हैं बेरोजगारों की भीड़ में. सब नई नौकरियां तलाशने में लगे हैं.