न्यूज चैनलों के पास समझदार-दिमागदार-कल्पनाशील लोगों की इतनी कमी पड़ गई है कि अब एक दूसरे के शो तक चुराने लगे हैं. आरोप लगा है नंबर एक कहने जाने वाले आजतक न्यूज चैनल पर.
जी हिंदुस्तान से जुड़े लोगों का आरोप है कि आजतक न्यूज चैनल ने उनका शंखनाद नामक शो चुरा लिया है. यहां तक कि इस शो का म्यूजिक भी चुरा डाला है.
सुबूत के तौर पर जी हिंदुस्तान के मीडियाकर्मी शमशेर सिंह और चित्रा त्रिपाठी के ट्वीट व प्रोमो दिखाते हैं.
इनका साफ साफ कहना है कि आज तक और चित्रा त्रिपाठी ने जी हिंदुस्तान के शो का नाम चुरा लिया है.
शंखनाद नामक शो zee हिंदुस्तान ने 18 दिसम्बर से लॉंच किया.
अब एक महीने बाद आजतक ने शंखनाद नाम से ही ये शो लॉंच किया है.
जी हिंदुस्तान के हेड शमशेर सिंह के ट्वीट और आजतक की चित्रा त्रिपाठी के ट्वीट का स्क्रीनशाट देखें…
दोनों ट्वीट के डेट से साफ जाहिर है कि जी हिंदुस्तान ने शंखनाद नाम से पहले शो लांच किया.
प्रोमो भी देखें-
One comment on “क्या ‘आजतक’ वालों ने ‘जी हिंदुस्तान’ के ‘शो’ का नाम चुरा लिया!”
दरअसल सबका ‘मालिक’ एक है… दोनों चैनल एक ही ‘रिमोट’ से चल रहे हैं…