ओडिशा के पिछड़े इलाके के नाम से मशहूर बोलांगीर जिले के टिटला गड के रहने वाले पत्रकार तीर्थंकर पटेल ने ज़ी कलिंगा चैनल (ज़ी का रीजनल चैनल) को कोर्ट नोटिस भेजा है. तीर्थंकर एक लोकल अख़बार में काम करता है. पत्रकार का कहना है कि वहां पर असाइनमेन्ट में काम करने वाले एक व्यक्ति सव्यसाची अमिताभ ने उससे ज़ी कलिंगा में नौकरी दिलवाने का वादा कर पैसे ऐंठ लिए. बाद में न पैसे दिए न नौकरी दिलाई.
आखिर में तीर्थंकर को एडवोकेट के जरिए नोटिस भिजवानी पड़ी. तीर्थंकर का कहना है कि चैनल हेड विभु प्रसाद पटनायक सब कुछ पता होने के वाबजूद अमिताभ के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे. अमिताभ ने भी अपने वकील के जरिए नोटिस का जवाब भिजवा दिया है.