जयपुर में जी न्यूज के लिए कार्यरत राहुल सक्सैना पर आरोप लगा कि वे ऑफिस में ड्रिंक करके आए हैं. ये वो वक्त था जब लाकडाउन चल रहा था. लोग रोटी के लिए परेशान थे. ठेके बंद थे. राहुल सक्सेना 2 मई से छुट्टी की मेल डाल रहे थे. zee न्यूज़ वालों ने छुट्टी नहीं दी. बाद में hr का कॉल आया और उनसे इस्तीफा देने को कहा गया.
दुखद बात ये हुई कि 4 मई को राहुल सक्सेना ने इस्तीफा दिया और 5 को उनके पिता का देहांत हो गया.
राहुल सक्सैना खुद भी बीते मार्च में icu में जयपुर के sms अस्पताल मे भर्ती थे. उनको पेंक्रियाज की प्रॉब्लम है जिसमें उन्हें एक ऐसी दवा दी जाती है जिससे इंसान नशे की हालत जैसा दिखता है.
ये दवा दर्द की होती है. इसी अवस्था का फायदा उठा कर उनकी राजस्थान हेड प्रेरणा भाटी ने उन्हें चलता कर दिया.
राहुल सक्सेना का डिस्चार्ज पेपर भी zee news के hr के पास है.
सवाल ये भी उठता है कि राहुल सक्सेना को लॉक डाउन में ऑफिस क्यों बुलाया गया. क्या ये एक सोची समझी साजिश थी?
इस बीच सूचना है कि राहुल सक्सेना ने राजस्थान से लांच हुए एक डिजिटल चैनल THE AWAZ को ज्वाइन कर लिया है. इस चैनल के ceo विनायक शर्मा हैं. राहुल सक्सैना आउटपुट हेड बने हैं. ये चैनल youtube, Facebook जैसी सभी सोशल साईट पर मौजूद है.