किसान आंदोलन को बदनाम करने की गोदी मीडिया की मुहिम का असर इसके रिपोर्टर्स के कामकाज पर दिख रहा है. न्यूज चैनलों के रिपोर्टर आमतौर पर माइक आईडी के साथ कवरेज करते हैं. लेकिन जब न्यूज चैनल जनता का साथ छोड़कर सत्ता पक्ष के चारण बन जाएं तो इसका नतीजा भुगतना पड़ता है.
गोदी मीडिया न्यूज चैनल जी न्यूज के रिपोर्टर अब माइक आईडी के बगैर ही किसान आंदोलन में कवरेज करते घूम रहे हैं. ऐसा इसलिए ताकि किसान जान न सकें कि ये रिपोर्टर जी न्यूज के हैं. अगर वे जान जाएंगे तो इन्हें मौके से भगाने में तनिक भी देर न करेंगे.
पत्रकार साक्षी जोशी ने दो ऐसी तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं जिसमें जी न्यूज के रिपोर्टर बिना माइक आईडी के कवरेज कर रहे हैं. साक्षी की ये एफबी पोस्ट खूब वायरल हो रही है. देखें स्क्रीनशॉट-
