अरबों रुपये टर्नओवर वाली दवा कंपनी अगर एक्सपायरी माल अपने सेल्स मैनेजर्स से बिकवाए तो इसे क्या कहेंगे? हम आप नामी ब्रांडेंड कंपनियों की दवाओं / प्रोडक्ट्स को आंख मूंदकर खरीद लेते हैं, खा लेते हैं. पर ये जानकर होश उड़ जाएंगे कि एक बड़ी दवा कंपनी जायडस की नेशनल सेल्स टीम अपने लोगों को एक्सपायरी प्रोडक्ट दुबारा बेचने के लिए मजबूर करते हैं.
ग़ाजीपुर के एक शख्स विनय कुमार तिवारी इस कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर थे. उनका दिल गंवारा न किया. उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई. बस कर दिए गए बर्खास्त.
ये वीडियो देखिएगा, फिर तय करिएगा. गलत के खिलाफ लड़ने वालों का हम लोगों ने साथ न दिया तो फिर कल कोई गलत के खिलाफ बोलने वाला न रह जाएगा. ये झूठा और मक्कार सिस्टम सच बोलने की कोशिश करने वालों को निगल जाएगा.
देखें वीडियो, नीचे दिए फ़ेसबुक लिंक पर क्लिक करें-