यशवंत सिंह-
छिछोरेपन से बाज आओ… आचार्य ने बालकृष्ण ने दी मीडिया को गंभीर सलाह!
भारतीय मीडिया इंडस्ट्री के सबसे बड़े विज्ञापनदाता पतंजलि के सर्वेसर्वा आचार्य बालकृष्ण मीडिया के एक गंभीर दर्शक और पाठक हैं। जो कुछ चल रहा है मीडिया में उससे वो खुश नहीं हैं। ज़िम्मेदारी का एहसास मीडिया से घटता गया है। तुरत फुरत अटेंशन हासिल करने की होड़ में गंभीरता का एहसास और ज़िम्मेदारी का भाव दोनों नष्ट हो गया है। वो कहते हैं- “सब कुछ इंस्टैंट नूडल जैसा हो गया है!”
आचार्य ने मीडिया वालों के लिए एक संदेश भेजा है। देखें वीडियो-