Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

अडानी ने ख़रीद लिया एनडीटीवी! देखें हिंदी-अंग्रेज़ी में प्रेस रिलीज़

Media Release

एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) ने अप्रत्यक्ष रूप से एनडीटीवी में 29.18% हिस्सेदारी हासिल की और लांच किया ओपन ऑफर

Advertisement. Scroll to continue reading.

-एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (एएमएनएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल), ने एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी, आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के 99.5% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के अधिकारों का प्रयोग किया

-यह सेबी के अधिग्रहण विनियमों के मुताबिक एनडीटीवी में 26% तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक खुली पेशकश करेगा

-एनडीटीवी के पास तीन प्रमुख नेशनल चैनल और एक मजबूत डिजिटल प्लेटफॉर्म है

Advertisement. Scroll to continue reading.

-एएमएनएल अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की 100% सहायक कंपनी है

अहमदाबाद; 23 अगस्त, 2022: एएमएनएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, वीसीपीएल के पास, आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (आरआरपीआर) का वारंट उपलब्ध है, जो उन्हें आरआरपीआर में 99.99% हिस्सेदारी बदलने का अधिकार देती है। वीसीपीएल ने आरआरपीआर में 99.5% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए वारंट का प्रयोग किया है। इस अधिग्रहण के परिणामस्वरूप, वीसीपीएल आरआरपीआर का नियंत्रण हासिल कर लेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आरआरपीआर एनडीटीवी (एनडीटीवी, बीएसई: 532529) की एक प्रमोटर ग्रुप कंपनी है और एनडीटीवी में 29.18% हिस्सेदारी रखती है। वीसीपीएल, एएमएनएल और एईएल (कॉन्सर्ट एक्टिंग पर्सन्स) के साथ, सेबी (शेयरों और टेकओवर का पर्याप्त अधिग्रहण) के विनियम, 2011 की आवश्यकताओं के अनुपालन के अनुरूप, एनडीटीवी में 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक खुली पेशकश शुरू करेगा।

एनडीटीवी एक प्रमुख मीडिया हाउस है जिसने तीन दशकों से अधिक समय से विश्वसनीय समाचारों के वितरण का बीड़ा उठाया है। कंपनी तीन नेशनल न्यूज़ चैनल्स एनडीटीवी 24×7, एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट संचालित करती है। इसकी एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति भी है और विभिन्न प्लेटफार्मों पर 35 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले न्यूज़ हैंडल्स में से एक है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

एनडीटीवी ने 123 करोड़ रुपये के ईबीआईटीडीए के साथ 421 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और वित्त वर्ष 22 में नेग्लिजिबल डेब्ट के साथ 85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के सीईओ श्री संजय पुगालिया ने कहा, “यह अधिग्रहण एएमएनएल के सभी प्लेटफॉर्म्स पर न्यू ऐज मीडिया का मार्ग प्रशस्त करने के लक्ष्य में जारी सफर के लिए एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित होगा। एएमएनएल भारतीय नागरिकों, उपभोक्ताओं और भारत में रुचि रखने वालों को, सूचना व ज्ञान के साथ सशक्त बनाना चाहता है। समाचारों में अपनी लीडिंग पोजीशन और शैलियों एवं भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी मजबूत व विविध पहुंच के साथ, एनडीटीवी हमारे दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए सबसे उपयुक्त प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म है। हम समाचार वितरण में एनडीटीवी के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।”

एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (एएमएनएल) के बारे में:

Advertisement. Scroll to continue reading.

एएमएनएल, जो एईएल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और अदाणी ग्रुप का मीडिया बिज़नेस हाउस संभालती है। कंपनी को हाल ही में डिजिटल और ब्रॉडकास्ट सेगमेंट पर जोर देने के साथ, एक विश्वसनीय नेक्स्ट-जनरेशन मीडिया प्लेटफॉर्म की स्थापना के लिए शामिल किया गया था। वीसीपीएल, जिसे हाल ही में एएमएनएल द्वारा अधिग्रहित किया गया था, इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के बारे में:

Advertisement. Scroll to continue reading.

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), भारत के सबसे बड़े व्यापारिक संगठनों में से एक, अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी है। इन वर्षों में, अदाणी एंटरप्राइजेज ने उभरते इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसने राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है और उन्हें अलग-अलग सूचीबद्ध संस्थाओं में विभाजित किया है। अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस और अदाणी विल्मर जैसे यूनिकॉर्न का सफलतापूर्वक निर्माण करने के बाद, कंपनी ने मजबूत व्यवसायों के हमारे पोर्टफोलियो के साथ देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इसके रणनीतिक व्यापार निवेश की अगली पीढ़ी, ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम, एयरपोर्ट मैनेजमेंट, रोड्स, डेटा सेण्टर और वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर के आसपास केंद्रित है, जिसमें वैल्यू अनलॉक करने के लिए महत्वपूर्ण गुंजाइश है। इससे हमारे शेयरधारकों को मजबूत रिटर्न मिला है। अदाणी एंटरप्राइजेज में 150 रु. निवेश, जो 1994 में समूह का पहला आईपीओ था, बढ़कर 900,000+ रु हो गया है।

AMG Media Networks Limited (AMNL) to indirectly acquire

29.18% stake in NDTV & launch Open Offer
Editor’s Synopsis

Advertisement. Scroll to continue reading.

Vishvapradhan Commercial Private Limited (VCPL), wholly owned subsidiary of AMG Media Networks Limited (AMNL), has exercised the rights to acquire 99.5% of the equity shares of RRPR Holding Private Limited, a promoter group company of NDTV

It will trigger an open offer to acquire up to 26% stake in NDTV in terms of SEBI’s Takeover Regulations

Advertisement. Scroll to continue reading.

NDTV has three leading national channels and strong digital platform

AMNL is 100% subsidiary of Adani Enterprises Limited (AEL)

Advertisement. Scroll to continue reading.

Ahmedabad; Aug 23, 2022: AMNL’s wholly owned subsidiary VCPL holds warrants of RRPR Holding Private Limited (RRPR) entitling it to convert them into 99.99% stake in RRPR. VCPL has exercised warrants to acquire 99.5% stake in RRPR. Such acquisition will result in VCPL acquiring control of RRPR.

RRPR is a promoter group company of NDTV (NDTV, BSE: 532529) and holds 29.18% stake in NDTV. VCPL, along with AMNL & AEL (persons acting in concert), will launch an open offer to acquire up to 26% stake in NDTV, in compliance with the requirements of the SEBI’s (Substantial Acquisition of Shares and Takeovers) Regulations, 2011.

Advertisement. Scroll to continue reading.

NDTV is a leading media house which has pioneered the delivery of credible news for over three decades. The company operates three national news channels – NDTV 24×7, NDTV India and NDTV Profit. It also has strong online presence and remains one of the most followed news handles on social media with more than 35 million followers across various platforms.

NDTV recorded a Revenue of INR 421 Cr with an EBITDA of INR 123 Cr and Net Profit of INR 85 Cr in FY22 with negligible debt.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“This acquisition is a significant milestone in the journey of AMNL’s goal to pave the path of new age media across platforms” stated Mr. Sanjay Pugalia, CEO, AMG Media Networks Limited. “AMNL seeks to empower Indian citizens, consumers and those interested in India, with information and knowledge. With its leading position in news and its strong and diverse reach across genres and geographies, NDTV is the most suitable broadcast and digital platform to deliver on our vision. We look forward to strengthening NDTV’s leadership in news delivery.”

About AMG Media Networks Limited (AMNL)

Advertisement. Scroll to continue reading.

AMNL, wholly owned subsidiary of AEL, houses the media business of the Adani Group. The company was recently incorporated to set up a credible next generation media platform with emphasis on digital and broadcast segments, amongst others. VCPL, which was recently acquired by AMNL, is its wholly owned subsidiary.

About Adani Enterprises Limited

Advertisement. Scroll to continue reading.

Adani Enterprises Limited (AEL) is the flagship company of Adani Group, one of India’s largest business organisations. Over the years, Adani Enterprises has focused on building emerging infrastructure businesses, contributing to nation-building and divesting them into separate listed entities. Having successfully built unicorns like Adani Ports & SEZ, Adani Transmission, Adani Power, Adani Green Energy, Adani Total Gas and Adani Wilmar, the company has contributed significantly to make the country self-reliant with our portfolio of robust businesses.

The next generation of its strategic business investments are centred around green hydrogen ecosystem, airport management, roads, data center and water infrastructure which has significant scope for value unlocking. This has led to robust returns to our shareholders. Rs. 150 investments in Adani Enterprises, which was the group’s first IPO in 1994, has grown to Rs. 900,000+.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement