अमर उजाला प्रबंधन ने अपने वाराणसी यूनिट के हेड महाप्रबन्धक अखंड प्रताप सिंह को कानपुर का भी प्रभार दे दिया है। श्री सिंह अभी अमर उजाला वाराणसी और गोरखपुर यूनिट के हेड हैं। वह अब 16 मई से कानपुर बैठेंगे और वहीं से इन तीनों यूनिटों का कार्यभार संभालेंगे।
अखंड प्रताप सिंह ने अमर उजाला के साथ लंबी पारी निभाई है। वह वर्ष 2004 में इस अखबार की लखनऊ यूनिट के हेड के रूप में जुड़े थे। उसके बाद दो वर्षों के लिए वे दूसरी कारपोरेट कंपनियों के साथ कार्यरत रहे। दोबारा उन्हें लखनऊ यूनिट का ही जनरल मैनेजर बना दिया गया। वर्ष 2010 में वह कुछ समय के लिए अखबार से अलग हो गए। पुनः 2012 में उनकी अमर उजाला की वाराणसी यूनिट के हेड के रूप में जनरल मैनेजर पद पर वापसी हुई। उसके बाद दिसंबर, 2013 में उन्हें वाराणसी के साथ गोरखपुर यूनिट का भी मुख्य प्रबंधन प्रभार सौंप दिया गया। गौरतलब है कि अमर उजाला से पहले वह देश के लीडिंग डेली अंग्रेजी न्यूज पेपर इंडियन एक्सप्रेस को भी लगातार आठ वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं।