अखिलेश यादव ने मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली. स्वर्गीय हर मोहन सिंह की 94 वी जयंती पर कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश ने हरमोहन सिंह को याद करने से पहले मीडिया के खिलाफ अपनी भड़ास को जमकर बाहर निकाला। इसके बाद अपनी पार्टी का गुणगान करते हुए उन्होंने अपनी ही पीठ थपथपाई।
यादव ने आरोप लगाया कि पत्रकार बहुत जल्दी में रहते हैं और हमारी बातों का हमेशा दूसरा मतलब निकालते हैं। यादव ने आरोप लगाया कि मीडिया को सभी मामलों में सिर्फ एसपी की बुराई ही दिखती है। इस मौके पर उन्होंने हरमोहन सिंह के नाम पर स्टेडियम बनाने, जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर बनाने का वादा किया। इस मौके पर यादव ने 11 मार्गों का शिलान्यास भी किया।