बुलन्दशहर के युवा पत्रकार अली शरर ने Network18 छोड़ने के लगभग डेढ़ साल बाद फिर से मुख्यधारा की मीडिया में वापसी की है। उन्होंने जी मीडिया के उर्दू न्यूज़ चैनल जी सलाम ज्वाइन किया है।
अली शरर कुछ समय से वे ‘उत्तर प्रदेश न्यूज़ चैनल’ नाम के अपने ख़ुद के यूट्यूब चैनल के लिए काम कर रहे थे।
अली बुलन्दशहर के ही रहने वाले हैं। बुलन्दशहर से ही अपनी पड़ाईं की। 2011 से आज़ाद न्यूज़ से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। इसके बाद 4Real न्यूज़, टीवी 100, श्री न्यूज़, के न्यूज़, और फिर ईटीवी से लेकर न्यूज़18 तक सफर तय किया।
यूट्यूब चैनल ‘उत्तर प्रदेश न्यूज़’ के बाद अब जी मीडिया में पहुँच गए हैं।