Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

तू मेरा ब्वायफ़्रेंड है.. तुझे कोई छू भी नहीं सकता

अरब डायरी- 4 : ‘दुनिया भर की कंपनियों को मेरी नहीं, मेरे देश भारत की जरूरत है, – आलिया भट्ट

अजित राय, जेद्दा (सऊदी अरब) से-
सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित तीसरे रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों से संवाद करते हुए हिंदी सिनेमा की 30 वर्षीय मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा है कि दुनिया भर की कंपनियों को मेरी नहीं, मेरे देश भारत की जरूरत है। इसलिए वे भारतीय फिल्म कलाकारों को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाते हैं। मैं भी उनमें से एक हूं। उन्होंने कहा कि मुझे ग्लोबल होने के लिए भारत से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आलिया भट्ट ने इटली के विश्व प्रसिद्ध फैशन हाउस गुची द्वारा भारत से पहली ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए जाने के सवाल पर यह बात कही।

उन्होंने कहा कि आज सारी दुनिया को भारत की जरूरत है, इसलिए उन्होंने मुझे चुना। इसका श्रेय मैं अपने देश भारत को देती हूं। यह केवल दृष्टिकोण बदलने की बात है। अब भारत के प्रति सारी दुनिया का दृष्टिकोण बदल रहा है। याद रहे कि 15 मार्च 1993 को मुंबई में जन्मी आलिया भट्ट ब्रिटिश नागरिक है पर मुंबई में रहती हैं और लंदन में भी उनका एक अपना घर है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के इंटरनेशनल प्रोग्रामिंग के प्रमुख कलीम आफताब से बात चीत में यह पूछे जाने पर कि आप अच्छी अभिनेत्री हैं और आपका काम ठीक चल रहा है, फिल्मों में काम करने से आपको सालाना करीब 7.4 मिलियन डालर (60 करोड़ रुपए) की कमाई होती हैं फिर बिजनेस क्यों शुरू किया? आलिया भट्ट ने कहा कि, ‘मुझे मालूम नहीं कि मेरा ऐक्टिंग का करियर कब तक चलेगा या कब तक मुझे अभिनेत्री के रूप में स्वीकार किया जाएगा, इसलिए कुछ स्थाई किस्म का काम करने की सोची। मैंने ‘ईडा मम्मा’ नाम से कपड़ों का अपना ब्रांड बनाया। अब इस कंपनी के 51 प्रतिशत शेयर खरीदकर रिलायंस रिटेल इसकी पार्टनर बन गई है। जुलाई 2023 तक इस कंपनी की कुल नेटवर्थ 19 मिलियन डॉलर हो गई थी।’

अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोलने की क्या जरूरत थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘मेरे पापा महेश भट्ट कहते हैं कि दूसरों की गाड़ी में कब तक पेट्रोल डालोगी, अपनी गाड़ी खरीदो और उसमें पेट्रोल डालो। तो ईटरनल सन शाइन प्रोडक्शन नाम से अपनी फिल्म निर्माण की कंपनी खोली। पिछले साल ओटीटी के लिए पहली फिल्म बनाई ‘डार्लिंग।’ दरअसल जसमीत एक स्क्रिप्ट लेकर आई और वह पसंद आ गई। इसी कंपनी के बैनर से करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के साथ वासन बाला के निर्देशन में ‘जिगरा’ फिल्म अगले साल रिलीज होगी। उसके बाद एक और फिल्म कर रही हूं जिसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकती।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

भारतीय सिनेमा में आ रहे बदलावों पर उन्होंने कहा कि, ‘हर दौर में हमारे सिनेमा में गर्व करने लायक कुछ रहा है। आज हमें अपने सिनेमा की नई पहचान देने की जरूरत है। अब हमें इसे केवल बॉलीवुड कहने की जगह भारतीय सिनेमा कहना चाहिए जिसमें 27 भाषाओं का सिनेमा शामिल हैं।

आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर से पहली बार मिलने की घटना सुनाते हुए कहा कि, ‘मैं नौ साल (2002) की थी तो संजय लीला भंसाली से मिलने उनके आफिस गई थी। उन दिनों वे अपनी फिल्म ‘ब्लैक’ बना रहे थे और रणबीर कपूर उनको असिस्ट कर रहे थे। तब रणबीर ऐक्टर नहीं बने थे तो मेरा सारा ध्यान संजय लीला भंसाली की ओर था। पर रणबीर कपूर में कोई ऐसी बात जरूर थी कि मैं उनकी ओर आकर्षित होती गई। मैंने उस दिन उनके साथ एक फोटो भी खिंचवाई जो आज तक मेरे पास सुरक्षित है। फिर हम लगातार मिलने लगे और अंततः बीस साल बाद 14 अप्रैल 2022 को हमारी शादी हुई और अब हमारी एक बेटी (6 नवंबर 2022) भी है।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

याद रहे कि पिछले साल रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने दर्शकों से संवाद करते हुए विस्तार से अपनी बेटी के पालन पोषण और पत्नी आलिया भट्ट से अपने रिश्तों पर बात की थी। आलिया ने कहा कि उन्होंने उस दिन आडिशन तो दिया पर उन्हें रोल नहीं मिला। बाद में तीन साल बाद जब वे बारह साल की थी तो संजय लीला भंसाली ने ‘बालिका वधु’ फिल्म के लिए उन्हें रणबीर कपूर के साथ कास्ट किया था, फिर भी कुछ बात नहीं बनी। उसके पंद्रह सोलह साल बाद उन्होंने मुझे ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में लीड रोल में लिया।’

इस सवाल पर कि उनको कैसा लगता है जब लंदन का मशहूर अखबार ‘द गार्जियन’ उन्हें ‘द बेस्ट बिग स्क्रीन प्रेजेंस आफ आल टाइम’ की लिस्ट में शामिल करता है (23 सितंबर 2022) और टाइम मैगजीन से लेकर द हालीवुड रिपोर्टर, वैराइटी, स्क्रीन इंटरनेशनल, न्यूयार्क टाइम्स और फोर्ब्स इंडिया जैसे इंटरनेशनल मीडिया आउटलेट उनके अभिनय की तारीफ में लेख छापते हैं। या फिर कैसा लगता है कि जब पांच पांच बार फिल्म फेयर अवार्ड और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए नेशनल अवार्ड मिलता है?

वे थोड़ी हिचक के साथ कहती हैं कि, ‘तब मैं सोचती हूं कि क्या सच में यह मैं हीं हूं या कोई और है जिसके बारे में ये सब छपा है या जिसे इतने सारे अवार्डस मिले हैं। मैं उनके प्रति कृतज्ञता भाव से भर जाती हूं। यहां मैं यह कहना चाहती हूं कि एक मुझे अवार्ड्स मिलता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि दूसरे ऐक्टर मुझसे कमतर हैं। इसलिए मैं कभी अपना ओवर आकलन नहीं करती क्योंकि मुझे अभी बहुत दूर जाना है, और बेहतर काम करना है। जब दर्शक मेरे काम को पसंद करते हैं तो मेरे लिए सबसे बड़ा अवार्ड यहीं हैं। इन मामलों में मेरे पापा (महेश भट्ट) मुझे दृष्टि देते हैं। इस दुनिया में मुझपर सबसे बड़ा प्रभाव मेरे पापा का है। उन्होंने मुझे इतना विजडम दिया है कि मैं बता नहीं सकती। मुझे अच्छा लगता है जब मुझे प्रसिद्धि मिलती है पर इस मामले में मेरे रोल मॉडल शाहरुख खान हैं। मुझे उन जैसा बड़े दिलवाला बनना है। वे बहुत बड़े हैं और केवल देना जानते हैं। वे आपको छोटे होने का अहसास नहीं कराते।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

आलिया भट्ट ने गौरी शिंदे की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख खान के साथ शूटिंग की यादें शेयर की। उन्होंने कहा कि जब पहला शाट देना था तो मैं नहाकर निकली थी और मेरे बाल गीले थे। मैंने अपनी उलझन शाहरुख को बताई तो उन्होंने झट से कहा ‘कोई बात नहीं, मैं भी अपने बाल भिगो लेता हूं फिर शूटिंग करते हैं। वे इतने उदार हैं और सामने वाले ऐक्टर को सहज बना देते हैं। मुझे उनकी ऊंचाई तक पहुंचने के लिए अभी मीलों का सफर तय करना है। तो हुआ यह कि उनके साथ पहले ही शाट में मैं फ्रीज (जड़) हो गई। गौरी शिंदे को आकर मेरे कान में कहना पड़ा कि मैं ऐक्शन करूं।’

आलिया भट्ट को करण जौहर और उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने काफी अवसर दिया। लीड रोल वाली उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर ‘(2012) धर्मा प्रोडक्शन की ही थी। इस रोल के लिए करीब पांच सौ लड़कियों ने आडीशन दिया था। आलिया कहती हैं कि मैं जब ग्यारहवीं में पढ़ती थी तो स्कूल ड्रेस में ही करण जौहर से मिलने उनके आफिस पहुंच गई थी। लेकिन उन्होंने मुझे रोल तभी दिया जब आडीशन में मैं अव्बल रही। इसी रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कुछ दिन पहले करण जौहर ने कहा था कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ (2023) में लीड रोल के लिए आलिया भट्ट को इसलिए लिया क्योंकि उनका आडीशन सबसे अच्छा था बिना यह परवाह किए कि वे किस परिवार से आती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अनुभवों को याद करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि मैं सीरीयस किस्म की भूमिकाओं से कुछ अलग चाहती थी। मैं खुलकर गाना और डांस करना चाहती थी। करण जौहर ने जब कहा कि मैं रानी के चरित्र से विलकुल मिलती जुलती हूं तो मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। सबसे बड़ी बात कि इसमें मेरे सामने रणवीर सिंह जैसे विलक्षण और प्यारे अभिनेता थे। मैं बस उनको रेस्पांड करती गई और फिल्म बन गई। अलग से ऐक्टिंग करने की जरूरत हीं नहीं पड़ी।

इम्तियाज अली की फिल्म ‘हाईवे’ (2014) के बारे में उन्होंने कहा कि, यह एक ऐसा चरित्र था जो रीयल लाइफ में मैं जैसी हूं उससे विलकुल अलग था। मुझे एक ऐसी लड़की का चरित्र निभाना था जो अमीर और रसूखदार परिवार की ओवर प्रोटेक्टेड माहौल में बड़ी हुई है। उसे अपने अपहरणकर्ता से हीं प्यार हो जाता है। इसे स्टाकहोम सिंड्रोम कहते हैं। मुझे काफी यात्राएं करनी थी, प्राकृतिक लोकेशन के साथ तालमेल बिठाना था। सच कहूं तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे पहाड़ों और बादलों से प्यार हो गया। मेरा मन हुआ कि मैं पहाड़ों में हीं बस जाऊं। इसी तरह ‘उड़ता पंजाब’ में भी जो रोल मुझे करना था वह मुझसे एकदम अलग तरह का था। मैंने फिल्म के परिवेश की आवाजों को पकड़ने की कोशिश की। फिल्म ‘आर आर आर’ दुनिया भर में सफल हुई पर इसमें मेरा बहुत छोटा सा रोल था। फिर भी जब इसे आस्कर अवार्ड मिला तो हर भारतीय की तरह मुझे भी गर्व हुआ।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने कहा कि मेघना गुलजार ने जब उन्हें अपनी फिल्म ‘राजी’ की पटकथा पढ़ने को दी, उसी दिन से मैं उस कहानी को प्यार करने लगी थी। मैंने बस इतना किया कि पहले की सूचनाओं की जगह अपने ब्लू प्रिंट पर भरोसा किया। यह एक ऐसा चरित्र था जैसी मैं विलकुल नहीं हूं। उस दृश्य को याद कीजिए जब राजी पहली बार एक इंसान की हत्या करती है। जब वह घर आकर बाथरूम में नहा रहीं होती है तो उस दृश्य को करते हुए मुझे लगा कि मैंने सचमुच में किसी को जान से मार दिया है।’

जोया अख्तर की फिल्म ‘गली ब्वाय’ में अपने चरित्र सफीना के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर की गुंडी बाहर निकल आई है। एक दृश्य में सफीना कहती हैं न कि ‘तू मेरा ब्वायफ़्रेंड है, तुझे कोई छू भी नहीं सकता।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में लीड रोल करने के अनुभवों को साझा करते हुए आलिया भट्ट ने कहा कि जब इसकी स्क्रिप्ट मैंने पहली बार पढ़ा तो मन में एक झिझक थी। ऐसे रोल की मैंने कल्पना नहीं की थी। मैं जब नौ साल की थी तभी से संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना पाले हुए थी। उनका सेट बहुत भव्य होता है और सबकुछ लार्जर दैन लाइफ। मैंने रणबीर ( कपूर) से कहा कि या तो यह सब काम करेगा या नहीं करेगा। मैंने चुनौती स्वीकार की और काम कर गया। धीरे धीरे गंगूबाई मेरा आल्टर ईगो बनती चली गई। मैं आज भी उसको भूल नहीं सकती। दर्शकों के कहने पर उन्होंने इस फिल्म के डायलॉग सुनाए -“इज्जत से जीने का, किसी से नहीं डरने का….।”

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement