देश भर में कोरोना कहर जारी है. गोरखपुर में रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू है. खबर है यह है कि अमर उजाला गोरखपुर के 3 कर्मचारी कोरोना के चपेट में हैं.
पिछले हफ्ते ही अमर उजाला कर्मचारियों में सर्दी खांसी, बुखार के लक्षण हैं. कम से कम 3 कर्मचारी कोरोना पीडि़त हैं. इनमें से एक डीएनई, एक वरिष्ठ उप संपादक और एक पीटीएस इंचार्ज शामिल हैं।
गंभीर बात यह है कि संक्रमित पीटीएस इंचार्ज की बाइक पर रोजाना साथ आने वाले साथी को एचआर डिपार्टमेंट ने एहतियातन तीन दिनों के लिए होम क्वारंटीन रहने को कहा था, लेकिन संवाद न्यूज एजेंसी के क्वार्डिनेटर कौशल किशोर ने उसे उसी दिन से आफिस में बुलाकर काम करवा रहे हैं.
इसके अलावा आफिस में कई साथी सर्दी, जुकाम और बुखार से पीडित हैं. प्रबंधन कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करने की बजाय आफिस को मरघट बनाने पर तुला है.
इनमें डीएनई की पत्नी की हालत काफी खराब है. वो ICU में हैं. दुर्भाग्यवश डीएनई की माता जी का निधन बृहस्पतिवार को बनारस में हो गया.