अमर उजाला हल्द्वानी में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। खराब हालात के कारण दो सालों में अमर उजाला से पांच स्थाई रिपोर्टर और आठ संवाद रिपोर्टरों ने नौकरी छोड़ दी है।
अमर उजाला प्रबंधन को भर्ती के लिए बाकायदा अपने न्यूज पेपर में विज्ञापन निकालना पड़ा। उसके बाद भी न तो ब्यूरो चीफ मिला न ही संवाद के लिए लोग मिले। हाल ये है कि अमर उजाला को अल्मोड़ा, खटीमा, काशीपुर में ब्यूरोचीफ नहीं मिल पा रहा है। उधर हल्द्वानी में रिपोर्टर नहीं मिल पा रहे हैं।
अमर उजाला हल्द्वानी यूनिट के संपादक प्रकाश भट्ट हैं जिनकी कार्यप्रणाली पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं।
अरूण मोदी ऊधमसिंह नगर डेस्क इंचार्ज, कमलेश मेहता पिथौरागढ़-चंपावत डेस्क इंचार्ज, विभूति ढौंढियाल अल्मोड़ा- बागेश्वर डेस्क इंचार्ज और नवीन जोशी हल्द्वानी के सेकेंड सिटी डेस्क इंचार्ज थे। ये अमर उजाला से 18 साल से जुड़े हुए थे। इन चारों लोगों ने संपादक के कारण नौकरी से त्याग पत्र देकर अमृत विचार अखबार ज्वाइन करना या अपना छोटा मोटा काम करना बेहतर समझा।
इससे पहले बागेश्वर ब्यूरो इंचार्ज अंकुर शर्मा, अल्मोड़ा ब्यूरो इंचार्ज नरेंद्र देव, काशीपुर ब्यूरो इंचार्ज कुंदन बिष्ट, बबीता पटवााल, सुमित जोशी सहित कई लोग संपादक प्रकाश भट्ट के कार्यकाल में नौकरी छोड़ चुके हैं। अगर बेहतर विकल्प मिले तो कई और लोग नौकरी छोड़ने को तैयार बैठे हैं।