अमर उजाला के बुलंदशहर की अनूपशहर तहसील के पत्रकार पर हमला कर कुछ लोगों ने घायल कर दिया। नगर निकाय चुनाव में अनूपशहर तहसील पर बसपा के ब्रिजेश शर्मा उर्फ गोपाल ने भाजपा के निशांत वशिष्ठ को बुरी तरह पटखनी दे दी। इसके बाद स्थानीय पत्रकार राजमोहन वार्ष्णेय ने बसपा के जीते प्रत्याशी ब्रिजेश शर्मा पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए खबर छाप दिया। सोमवार रात बसपा के नवनिर्वाचित चेयरमैन बृजेश शर्मा पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
इसके बाद उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। बसपा के नवनिर्वाचित चेयरमैन पर हमला होते ही अनूपशहर के कुछ लोगों ने अमर उजाला के पत्रकार को अपना निशाना बना लिया। पत्रकार की पुलिस कोतवाली में ही जमकर पिटाई कर दी गई। कोतवाली में अमर उजाला अखबार के ब्यूरो चीफ के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। अपने स्थानीय पत्रकार के बुरी तरह पीटे जाने के बावजूद ब्यूरो चीफ ने अनूपशहर जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। हालांकि अनूपशहर पुलिस ने पत्रकार की पिटाई के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।