डॉ भीमराव अम्बेडकर का नाम तो सभी दलों के नेता लेते हैं, लेकिन आगरा में जहां पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की अस्थियां विद्यमान हैं, उसकी हालत पर किसी की नजर नहीं है. आगरा में चक्कीपाट स्थित बुद्धविहार मंदिर है. इस स्थान पर डॉ भीमराव के बेटे उनकी अस्थिया लेकर आये थे जो आज भी यहाँ रखी हुयी है. पर ये स्थान उपेक्षा का शिकार है.
बुद्ध विहार मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भंते जी ने मांग की कि भारत सरकार यहां विकास कराये. ये जमीन भी मंदिर समिति के पास नहीं है. जमीन रक्षा मंत्रालय की है. आये दिन मंदिर खाली करने को कहा जाता है. मोदी जी इस जमीन को मुक्त करा कर विकसित करायें. ये बाबा साहब के प्रमुख स्थलों में से एक है.
देखें वीडियो…