
टीवी जर्नलिस्ट अमित सिंह चौहान ने नई पारी का शंखनाद कर दिया है। अमित सिंह चौहान एक बार फिर शमशेर सिंह एंड टीम का हिस्सा बन गए हैं.. रिपब्लिक भारत को अलविदा कह इंडिया डेली लाइव से जुड़ गए हैं.. इंडिया डेली लाइव में अमित ने एसोसिएट एक्ज़िक्यूटिव प्रोड्यूसर की पोस्ट पर ज्वाइन किया है।
अमित रिपब्लिक भारत में 8 बजे के शो ‘अंदर की ख़बर’ का अहम हिस्सा थे। इससे पहले अमित भारत एक्सप्रेस, ज़ी हिंदुस्तान, टीवी9 भारतवर्ष, ज़ी न्यूज़, न्यूज़ नेशन में रहे। टीवी मीडिया से पहले अमित भोपाल में अखबार राज एक्सप्रेस में काम कर चुके हैं।
अमित ने राजस्थान पत्रिका, जयपुर से अपने करियर की शुरुआत की.. अमित ने माखनलाल यूनिवर्सिटी नोएडा कैंपस से मास्टर ऑफ जर्नलिज़्म किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी के भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। दिल्ली में पले बढ़े अमित उत्तराखंड के टिहरी से हैं।