Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

बोकारो में प्रेस कांफ्रेंस कवर करने आए पत्रकारों ने अमिताभ ठाकुर से कर दी धन की माँग!

सेवा में,
श्री यशवंत सिंह,
संपादक,
भड़ास4मीडिया

विषय– कल बोकारो (झारखंड) में प्रेस वार्ता के क्रम में हुए अत्यंत ही कटु अनुभव विषयक

Advertisement. Scroll to continue reading.

महोदय,

मैं आजाद अधिकार सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर मीडिया से जुड़ा एक अत्यंत ही कटु संदर्भ और अनुभव आपके माध्यम से सार्वजनिक पटल पर प्रस्तुत कर रहा हूं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जैसा कि आप अवगत हैं, आजाद अधिकार सेना अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध के लिए बनी एक राजनीतिक पार्टी है, जिसे हम मूल रूप से एक राजनीतिक मूवमेंट मानते हैं.

इसी क्रम में मैं कल दिनांक 30 नवंबर 2023 को बोकारो, झारखंड आया था, जहां हम लोगों ने राजपूताना टावर, निकट सिटी मॉल, चिराचास में 3:00 बजे प्रेस वार्ता आयोजित किया था. इस प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु बोकारो से जुड़े दो-तीन गंभीर मुद्दे थे. इस दौरान पत्रकारों ने मेरी वार्ता को रिकॉर्ड भी किया. उनके द्वारा बताई गई सूचना के अनुसार वार्ता में झारखंड के लगभग सभी लब्धप्रतिष्ठ समाचार पत्रों और कुछ चैनल से जुड़े लोग उपस्थित थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

वार्ता के बाद मैंने इनमें से तमाम पत्रकारों के मोबाइल नंबर भी सेव किए थे.

वार्ता के बाद मैं पार्टी के साथियों से बात करने लगा और लगभग साढे चार बजे जब मैं राजपूताना टावर से बाहर निकला तो तमाम पत्रकारों ने मुझे सीधे शब्दों में कुछ धनराशि देने को कहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

चूंकि हमारी पार्टी मूल रूप से ही अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध के लिए बनी है और हम इस प्रकार के किसी भी कृत्य को पूर्णतया अनुचित मानते हैं, अतः मैंने इसके लिए स्पष्ट रूप से मना कर दिया. इस पर हमारे कुछ स्थानीय साथियों ने उसी समय साफ तौर पर मुझे कहा कि अब कल हमारा समाचार किसी भी समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं होगा. उनकी बात सही साबित हुई और आज दिनांक 1 दिसंबर 2023 को वास्तव में किसी भी प्रमुख समाचार पत्र में उक्त समाचार प्रकाशित नहीं हुआ.

मैं अच्छी तरह जानता हूं कि जो तथ्य मैंने बताए थे, वे निश्चित रूप से प्रकाशन योग्य थे और यदि वह प्रकाशित नहीं हुई तो उनका एकमात्र कारण मेरे द्वारा धनराशि का नहीं दिया जाना दिखता है.

मुझे इस बात का कष्ट नहीं है कि समाचार प्रकाशित नहीं हुई क्योंकि समाचारों का प्रकाशन एक अनवरत और सतत प्रक्रिया है किंतु इस प्रकरण में धनराशि नहीं दिए जाने के कारण समाचार प्रकाशित नहीं होने के कारण मुझे बेहद कष्ट हुआ है. जिस मीडिया के बल पर हम लोगों ने अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध में अपनी लड़ाई शुरू की है, उसी मीडिया के कुछ साथियों द्वारा धनराशि न दिए जाने कारण हमारे समाचार प्रकाशित नहीं किए जाना मुझे अंदर तक झकझोड़ रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यद्यपि मैं प्रयास कर इन पत्रकारों को अलग-अलग चिन्हित कर उनके संबंध में अलग-अलग संस्थाओं से पत्राचार कर सकता हूं किंतु इस प्रकार का पहला वाकया होने के कारण मैं ऐसा नहीं करता हूं.

इसके बाद भी इस प्रकरण की व्यापक महत्ता होने के नाते मैं आपके पटल के माध्यम से इस प्रकरण को व्यायक जनहित में सार्वजनिक कर रहा हूं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अमिताभ ठाकुर
राष्ट्रीय अध्यक्ष
आजाद अधिकार सेना
9415534526

दिनांक 1 दिसंबर 2023

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. विजय कुमार झा

    December 1, 2023 at 11:18 pm

    इस घटना ने पत्रकारिता को कलंकित किया है। सच तो यही है कि आज पत्रकारिता की आड़ में बहुत सारे धंधेबाज अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। इसमें दोषी सिर्फ ऐसे लोग ही नहीं, बल्कि खबरों में बने रहने के लिए आतुर कुछ सड़क छाप लोग भी हैं, जिन्होंने यू-ट्यूबर या फेसबुकिया लोगों को पत्रकार मानकर उन्हें ‘चस्का’ लगा दिया है। यही वजह है कि ईमानदारी के साथ पत्रकारिता के उसूलों का पालन करने वाले पत्रकार या तो कई कार्यक्रमों में बुलाये नहीं जाते या फिर वे जान-बूझकर कई कार्यक्रमों को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन, अमिताभ ठाकुर जी के साथ हुई इस घटना से पत्रकारिता कलंकित हुई है। ऐसे में मैं अमिताभ जी से उनलोगों के नाम सार्वजनिक करने का अनुरोध करूंगा, जिनके कारनामों से बोकारो की पत्रकारिता आज कलंकित हुई है।
    विजय कुमार झा
    संपादक, मिथिला वर्णन
    ब्यूरो प्रमुख, राष्ट्रीय सागर, बोकारो।

  2. विजय कुमार झा

    December 2, 2023 at 3:10 pm

    कल रात मैंने अमिताभ ठाकुर जी के साथ हुई घटना को लेकर अपनी टिप्पणी दी थी। वह आपकी उक्त खबर के साथ दिखाई नहीं दे रही है। यदि संभव हो तो उसे भी सार्वजनिक करने का कष्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement