Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

Zee News से राजस्थान के दो पत्रकारों का इस्तीफा, अंकित तिवारी और शरद पुरोहित ने कहा अलविदा

जी न्यूज के वर्तमान हालात मीडिया इंडस्ट्री में किसी से छुपे नहीं है। जी हिंदुस्तान सहित दो चैनलों को बंद करने के साथ सैकड़ों कार्मिकों की छँटनी के बीच राजस्थान के पत्रकारों ने जी समूह को आईना दिखाया है। जी राजस्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अंकित तिवारी और शरद पुरोहित ने इस्तीफा दिया है।

जी समूह में चल रहे छँटनी के दौर में अंकित तिवारी और शरद पुरोहित समेत केवल 6 संवाददाता राजस्थान में बचे थे। इनमें से इन दोनों के इस्तीफे ने समूह में हलचल मचा दी है। जी समूह में प्रत्येक शुक्रवार को हो रही छँटनी में जहां सब लोग अपनी सीट बचाने के लिए आशंकित हैं, उस बीच इन दोनों के इस्तीफे को अलग नजरिए से देखा जा रहा है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अंकित तिवारी के पास था वाइब्रेंट राजस्थान का अहम जिम्मा

जी समूह के राजस्थान चैनल में अंकित तिवारी के पास सभी जिलों में आयोजित हो रहे वाइब्रेंट राजस्थान कार्यक्रम के आयोजन की अहम जिम्मेदारी थी। एंकरिंग से लेकर तमाम व्यवस्थाएं अंकित तिवारी देख रहे थे। इससे पहले आयोजित हुए उद्यमी सम्मान और इमर्जिंग राजस्थान कार्यक्रम भी अंकित तिवारी सफलता पूर्वक आयोजित करवा चुके हैं। जी राजस्थान का रीजनल फेस रहे अंकित तिवारी के पास जिलेवार कार्यक्रमों के आयोजन के अलावा बिजनेस, उद्योग, बैंकिंग, ऊर्जा, केंद्रीय विभाग, टैक्सेशन, प्रवर्तन निदेशालय, जीएसटी, इनकम टैक्स, कस्टम्स, पीएफ, डीजीजीजीआई, डीआरआई समेत महत्वपूर्ण विभागों की खबरों की अहम जिम्मेदारी थी। जी मीडिया समूह के जी न्यूज, जी बिजनेस, जी हिंदूस्तान समेत अन्य राज्यों के क्षेत्रीय चैनलों पर भी इनका चेहरा जाना पहचाना रहा है। जी राजस्थान में राजनीतिक खबरों पर भी इनका दखल रहा है। जी राजस्थान से इस्तीफे के बाद अंकित तिवारी अपना खुद का वेंचर ला रहे हैं, जिसका पहला फोकस राजस्थान के विधानसभा चुनाव हैं। इसमें राजनीतिक विश्लेषण के साथ धारदार खबरों का प्रयोग शामिल रहेगा। अंकित तिवारी वर्ष 2018 से जी राजस्थान के साथ थे। अपने 18 वर्ष के पत्रकारिता कैरियर में इससे पहले न्यूज 18, ईटीवी न्यूज नेटवर्क, दैनिक भास्कर समूह, राजस्थान पत्रिका और नफा नुकसान अखबार में अपनी सेवाएं दे चुके है। अंकित तिवारी पत्रकारिता के छात्रों और नवोदित पत्रकारों के लिए ग्रासरूट मीडिया फाउण्डेशन के जरिए सीएसआर और शिक्षण गतिविधियों से भी जुड़े हुए हैं।

शरद पुरोहित ने राजस्थान पुलिस अवॉर्ड के बाद दिया इस्तीफा

Advertisement. Scroll to continue reading.

राजस्थान के क्राइम रिपोर्टर्स में जाना पहचाना नाम शरद पुरोहित ने जी न्यूज के साथ अपने 6 साल के सफर को पूरा करने के बाद इस्तीफा दे दिया है। शरद पुरोहित ने जी समूह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम राजस्थान पुलिस अवॉर्ड 2022 की अहम जिम्मेदारी निभाने के साथ जी समूह को अलविदा कहा है। शरद पुरोहित 15 वर्ष के पत्रकारिता अनुभव अपराध से जुड़ी महत्वूर्ण खबरों के लिए जाने जाते है। शरद पुरोहित पिछले 6 वर्ष से जी न्यूज के लिए राजस्थान के अपराध और कानून व्यवस्था से जुड़ी खबरों को कवर करते हुए क्राइम हेड के तौर पर काम कर रहे थे. राजस्थान के डिजिटल साउंड पत्रकारों में शरद पुरोहित का नाम पहले पायदान पर है। शरद पुरोहित अपनी नई पारी डिजिटल मीडिया के बड़े समूह की शुरुआत के रूप में आगे बढ़ाने जा रहे है। डिजिटल पत्रकारिता को नए रूप में राजस्थान और देशभर के दर्शकों के सामने लाने की तैयारी में शरद पुरोहित है। शरद पुरोहित ने अपने कैरियर की शुरूआत से शोधपरक खबरों के जरिए दर्शकों को आकर्षित किया है। एचबीसी न्यूज़ और सहारा समूह के साथ कैरियर को आगे बढ़ाने के बाद ईटीवी न्यूज नेटवर्क, न्यूज 18 में शरद पुरोहित की अहम पारी रही है। शरद पुरोहित के इस्तीफे के बाद राजस्थान मीडिया में इनके नए डिजिटल वेंचर की चर्चा गर्म है। जल्द ही राजस्थान के कुछ बड़े मीडिया समुह से भी पत्रकार इस डिजिटल वेंचर में शामिल हो रहे है. वर्ष 2023 जनवरी के आख़िर तक शरद पुरोहित अपने नए वेंचर के साथ अपने नए कलेवर में दर्शकों के बीच होंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement