अमर उजाला फाउन्डेशन की ओर से पत्रकारों को मिली फेलोशिप के तहत उन्हें शनिवार यानि 6 जून को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. उनकी किताबों को रेल मंत्री सुरेश प्रभु लॉन्च करेंगे. इस स्कॉलरशिप में अमर उजाला की पत्रकार अन्तिमा सिंह, एक निजी चैनल में कार्यरत विवेक मिश्रा ओर पत्रकार सुरेन्द्र बंसल को सम्मानित किया जाएगा. अन्तिमा ने खाप पंचायतों, विवेक मिश्रा ने घाघरा की तबाही ओर सुरेंद्र ने शिक्षा के नवाचार पर अपनी रिसर्च पूरी की है. इस संबंध में एक आर्टिकल अमर उजाला के रविवार को आये देशकाल में भी सरोकार के रूप में दिया गया है.