चंदन सिंह, संदीप सिंह और अमित कुमार. ये तीन मीडियाकर्मी हैं जो एपीएन न्यूज चैनल में काम करते थे. इन तीनों ने मिलकर एक लिखित शिकायत गौतमबुद्धनगर के उपश्रमायुक्त से की है. चंदन साउंड रिकार्डिस्ट पद पर थे. संदीप वीडियो जर्नलिस्ट थे. अमित एमसीआर में कार्यरत थे. इन तीनों मीडियाकर्मियों ने साहस के साथ अपनी बात लिखकर श्रम विभाग के दे दी है.
अब देखना है श्रम विभाग के अफसर मीडिया मालिकों के धौंस के आगे घुटने टेक देते हैं या अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पीड़ित मीडियाकर्मियों को न्याय दिलाते हैं. पीड़ितों ने अपने पत्र में चैनल की मालकिन राजश्री राय का जिक्र करते हुए उनका मोबाइल नंबर दिया है ताकि श्रम विभाग के अफसरों को प्रबंधन से संपर्क में आसानी हो सके.
ज्ञात हो कि राजश्री राय कभी एनडीटीवी में एंकर हुआ करती थीं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रदीप राय से शादी की और बाद में प्रदीप ने राजश्री राय के लिए एपीएन नामक न्यूज चैनल लांच किया. यह चैनल कभी खास चर्चा में नहीं रह पाया और ढेर सारे गुमनाम चैनलों की भीड़ में शुमार होकर रह गया. जाहिर है, इन हालात में कास्ट कटिंग के नाम पर चैनल के मालिक आमतौर पर जो करते हैं, वह यहां भी हो रहा है. श्रम विभाग में की गई शिकायत की एक कापी भड़ास के पास भी है जिसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है-
हेल्थ टाइम : चेक करें, आपका मुंह कितना खुलता है… फिर जानें कितने फिट हैं आप….