बरेली से खबर है कि दैनिक जागरण बदायूं और पीलीभीत के इंचार्जों के बाद शाहजहांपुर के आशीष शर्मा को भी हटा दिया गया है. हाल ही में हल्द्वानी से आए देवेंद्र देवा को शाहजहांपुर का नया इंचार्ज बनाया गया है. आशीष को बरेली बुला लिया गया है. सिटी चीफ बनाए गए ज्ञानेंद्र सिंह की टीम से अवनीश चौबे को हटा कर डाक से अशोक आर्य को लाया गया है. इस्तीफे के बाद बुलाए गए विनीत सिंह को नगर निगम जैसी महत्वपूर्ण बीट दी गई है.
वैसे बरेली जागरण में रोज कोई न कोई हंगामा हो रहा है. चार दिन पहले दो चीफ सब आपस में भिड़ गए. अगर तीसरे चीफ सब श्यामेंद्र कुशवाह ने हस्तक्षेप नहीं किया होता तो आफिस में ही मारपीट हो गई होती. यहां हालात यह है कि अभी प्रमोशन का पता नहीं है लेकिन ज्ञानेंद्र सिंह अपने को सीनियर सब के बदले चीफ सब बताने लगे हैं. इसी तरह अंकित कुमार चीफ सब से डीएनई कहलाने लगे हैं.