एबीपी न्यूज चैनल के सीईओ पद से अशोक वेंकटरमणी ने इस्तीफा दे दिया. चर्चा है कि अशोक वेंकटरमणणी नई पारी शुरुआत जल्द करेंगे. अशोक निजी टीवी न्यूज चैनलों की संस्था एनबीए यानि ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. वेंकटरमणी अपने करियर में कई कारपोरेट कंपनियों में बिजनेस, सेल्स, मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट के काम देखते हुए एबीपी न्यूज के ग्रपु सीईओ तक के पद तक पहुंचे थे.
एबीपी न्यूज नेटवर्क में अशोक वेंकटरमणी के सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अतिदेब सरकार को एबीपी न्यूज नेटवर्क की जिम्मेदारी दी गई है. अविनाश पांडे को एबीपी न्यूज नेटवर्क का सीओओ बनाया गया है. पहले वह सिर्फ एबीपी न्यूज के सीओओ थे.
भड़ास के साथ कोई भी सूचना bhadas4media@gmail.com के जरिए शेयर कर सकते हैं. मेल भेजने वाले का नाम पहचान गोपनीय रखा जाएगा.
Comments on “एबीपी न्यूज के सीईओ पद से अशोक वेंकटरमणी ने दिया इस्तीफा, अविनाश पांडेय का कद बढ़ा”
NDTV पर और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए , यही वह चैनल है जो पाकिस्तानी TV की भाषा में हमारे शाहिद सैनिको के लिए लिखता है “” एक जवान सहित दो आतंकवादी ढेर “”
जबकि अन्य सभी लिख रहे थे “” एक जवान शहीद दो आतंकवादी ढेर “”