हिंदी खबर चैनल के एडिटर इन चीफ़ अतुल अग्रवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। ओयो कांड, रामदेव द्वारा ब्लैकमेलिंग की एफआईआर के बाद अब उनके ही चैनल की एक महिला पत्रकार ने गम्भीर आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के ज़रिए महिला पत्रकार अंजलि चावला ने बताया है कि अतुल अग्रवाल ने उनसे शादी के लिए प्रस्ताव रखा था और प्रस्ताव न मानने पर प्रताड़ित कर रहे हैं।
अंजलि ने अतुल को ‘ठरकी बुड्ढा’ के ख़िताब से नवाज़ा है।
देखें पोस्ट-
इन कुछ पोस्ट्स को पढ़ने से कई बातों का खुलासा होता है। अंजलि ने अतुल के व्यवहार के कारण हिंदी खबर चैनल में काम करना बंद कर दिया है।
अंजलि को सड़क दुर्घटना में मारने की साज़िश रची गई।
अंजलि को अतुल ने लव यू कहा और शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन जब अंजलि ने मना किया तो उसको इतना हैरेश किया गया कि उसे नौकरी छोड़ने के लिए बाध्य होना पड़ा।
ज्ञात हो कि अतुल अग्रवाल के रवैए के कारण उनके चैनल से लगातार लड़कियाँ नौकरी छोड़ रही हैं। हफ़्ते दो हफ़्ते पहले ही एक अन्य महिला पत्रकार ने ऐसा ही कुछ आरोप लगाकर चैनल से रिजाइन किया।
इस प्रकरण पर अगर अतुल अग्रवाल का पक्ष आता है तो उसे भी ससम्मान प्रकाशित किया जाएगा। वे चाहें तो भड़ास के ख़िलाफ़ नई एफआईआर भी दर्ज करा सकते हैं।