बेसिर पैर की खबरें दिखाकर टीआरपी बटोरने में उस्ताद अर्णब गोस्वामी के न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी को आखिरकार अपनी एक हरकत के लिए माफी मांगने को मजबूर होना पड़ा. मुसलमानों के खिलाफ लगातार फर्जी खबरें दिखाकर घृणा फैलाने वाले इस रिपब्लिक टीवी की एक गलत खबर से नाराज कई मुस्लिम समूहों ने पत्र लिखकर तत्काल माफी मांगने की चेतावनी दी थी.
रिपब्लिक टीवी ने अपनी खबर में जमात-ए-इस्लामी इंडिया के प्रमुख मौलाना जलालुद्दीन उमरी पर आतंकवादी होने का झूठा आरोप लगाया था. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जमात-ए-इस्लामी इंडिया चीफ मौलाना जलालुद्दीन उमरी पर आतंकी होने का झूठा आरोप लगाने के लिए ‘रिपब्लिक टीवी’ चैनल की कड़ी निंदा की.
अपने को घिरते देख अर्णब गोस्वामी आखिरकार औकात में आ गए और ‘रिपब्लिक टीवी’ की तरफ से तत्काल माफीनामा जारी करा दिया गया. चैनल की तरफ से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि चैनल मौलाना सैयद जलालुद्दीन उमरी की गलत तस्वीर दिखाने के लिए माफी मांगता है. यह एक अनजाने में हुई गलती थी जिसके लिए रिपब्लिक टीवी बिना शर्त मौलाना सैयद जलालुद्दीन उमरी से माफी मांगता है.