04 जून, 1979 को चन्दपुरा (निहाल सिंह), इटावा (उत्तर प्रदेश) में जन्में चर्चित युवा कवि, अनुवादक, सम्पादक डॉ अवनीश सिंह चौहान को उनके नवगीत संग्रह ‘टुकड़ा कागज का’ (प्रकाशन वर्ष – 2013) पर उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का ‘हरिवंशराय बच्चन युवा गीतकार सम्मान’ प्रदान करने की घोषणा की गयी है। यह सम्मान उन्हें माननीय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी द्वारा 07 दिसंबर 2014 को लखनऊ में प्रदान किया जाएगा। यह राष्ट्रीय सम्मान वर्ष में एक युवा गीतकार को दिया जाता है, जिसकी जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
डॉ चौहान के गीत-नवगीत, आलेख, समीक्षाएँ, साक्षात्कार, कहानियाँ एवं कविताएँ देश -विदेश की हिन्दी व अंग्रेजी की कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके गीत ‘शब्दायन’ एवं ‘गीत वसुधा’ आदि महत्वपूर्ण समवेत संकलनों में और अंग्रेजी कविताएँ ‘ए स्ट्रिंग ऑफ़ वर्ड्स’ एवं “एक्जाइल्ड अमंग नेटिव्स” (2013) आदि में संकलित। आपकी आधा दर्जन से अधिक अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें कई विश्वविद्यालयों में पढ़ी-पढाई जा रही हैं। आपने ‘डॉ०बुद्धिनाथ मिश्र की रचनाधर्मिता’ पुस्तक का संपादन किया है। आप वेब पत्रिका ‘पूर्वाभास’ के सम्पादक और भोपाल से प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘साहित्य समीर दस्तक’ के सह- सम्पादक हैं। आपको ‘अंतर्राष्ट्रीय कविता कोश सम्मान’; मिशीगन, अमेरिका से बुक ऑफ़ द ईयर अवार्ड; राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘राजस्थान पत्रिका का सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार आदि से विभूषित किया जा चुका है।
प्रेस रिलीज
Comments on “डॉ अवनीश सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का ‘हरिवंशराय बच्चन युवा गीतकार सम्मान’”
badahi ho.