‘नमस्कार भारत’ का 27 दिसंबर और ‘दिन भर’ का 31 जनवरी को होगा अंतिम प्रसारण
बीबीसी ने हिंदी में शार्टवेव रेडिया का प्रसारण बंद करने का फैसला किया है. इसके तहत शार्ट वेव पर बीबीसी के कार्यक्रम ‘नमस्कार भारत’ का आखिरी दिन 27 दिसंबर होगा. शार्ट वेव पर ‘दिन भर’ नामक कार्यक्रम का आखिरी दिन 31 जनवरी होगा.
शार्ट वेव सर्विस की बंदी के पीछे श्रोताओं की कमी को वजह बताया जा रहा है. बीबीसी की उपलब्धता डिजिटल, टीवी व एफएम पार्टनर चैनल्स के द्वारा बनी रहेगी. शॉर्टवेव प्रसारण बंद होने के बावजूद बीबीसी की तरफ से ‘विवेचना’ और ‘दुनिया जहां’ जैसे कार्यक्रम को डिजिटल ऑडियो के रूप में उपलब्ध कराया जाता रहेगा.