भारत में बेवकूफों की कमी नहीं है. खासकर औरतों की. ऐसी ही एक बेवकूफ औरत ने आगर में पुलिस वालों के पास जाकर अपने प्रेमी से मिलवा देने की गुहार लगाई ताकि प्रेमी को देखकर वह करवा चौथ का व्रत तोड़ सके. हाथों में मेहँदी और मांग में सिन्दूर लगाये एक महिला कल पुलिस अधिकारियों की चौखट पर माथा रगड़ती नजर आई. महिला रो रो कर अधिकारियों से पति से मिलाकर करवाचौथ का व्रत पूरा करवाने की गुहार लगा रही थी.मूल रूप से मोदीनगर गाजियाबाद की रहने वाली कामना (बदला हुआ नाम) के पति की मौत २०१४ में हो गयी थी. इसके बाद कामना गाजियाबाद में एक इन्वर्टर कम्पनी में नौकरी करने लगी.
नौकरी के दौरान कामना की मुलाक़ात आगरा के मयंक सोनी से हुई. अकेलापन झेल रही कामना और मयंक के बीच प्रेम संबंध विकसित हुआ और दोनों ने शारीरिक सम्बन्ध बना लिए. उसके बाद कामना के जोर देने पर मयंक ने उससे शादी कर ली और फिर तहसील से शादी का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया. कामना ने बताया की मयंक इस समय इंटेक्स कम्पनी में इंजीनियर है और आगरा में ही रह रहा है. उसने आज करवा चौथ का व्रत रखा है और वो पुलिस अधिकारियों के आगे गुहार लगा रही है कि उसे उसके चाँद का दीदार करा दो. कामना पहले एसपी सिटी सुशील घुले के पास पहुंची तो वो नहीं मिले. फिर आईजी सुजीत पांडे से मुलाक़ात की. आईजी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.
देखें संबंधित वीडियो :
…
-आगरा से फरहान खान की रिपोर्ट.