आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से भगत सिंह और स्वामी विवेकानंद मुस्कराए, देखें वीडियो

Share the news

एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस. भविष्य एआई का ही है. एआई की मदद से बहुत कुछ किया जा रहा है. एक असली मनुष्य की जगह एआई वाली नकली मनुष्य लेने लगा है. सुपर इंटेलीटेंस वाले नकली मनुष्य अपनी कल्पना से बहुत कुछ रच रहे हैं.

नया नया मसाला भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद का जिंदा वीडियो तैयार किए जाने का है. लेखक Keerthik Sasidharan ने ट्विटर पर भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, कस्तूरबा गांधी, लोकमान्य तिलक, अरबिंदो के वीडियो शेयर किए हैं. ये वीडियो इन शख्सियतों की चुनिंदा तस्वीरों के अध्ययन के बाद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के सहारे तैयार किए गए हैं. इन वीडियो को देखकर दर्शक मुग्ध हैं. हर कोई प्रशंसा कर रहा है.

भगत सिंह को हंसते देखना कितना सुखकर है. स्वामी विवेकानंद को मुस्कराते देखना कितना आनंददायी है. ये असली तस्वीरों के जरिए एनिमेटेड वीडियो सच में मुग्ध करते हैं.

पता चला है कि माईहेरीटेज नामक कोई एप्प / वेबसाइट है जिस पर कोई पुरानी तस्वीर आप अपलोड करते हैं तो वो उस तस्वीर से एक काल्पनिक वीडियो तैयार कर दिया जाता है. ट्विटर पर लोगों ने चंद्रशेखर आजाद, बल्लभ भाई पटेल, टैगोर आदि बहुतों के वीडियो बनाकर पोस्ट करने का काम शुरू कर दिया है.

आप भी देखें ये वीडियो-

इन वीडियोज को देखकर ट्विटर पर यूजर मंत्रमुग्ध हैं. देखें कुछ प्रतिक्रियाएं-

vj_31 @mrs_nononsense
What a great use of technology!

santosh salvi @suntoshsalvi
wow sign of things to come

ionC @ionC83
Incredible. Just speechless

कुछ अन्य वीडियोज देखें-

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *