भईया ने नई डस्टर कार ली है. पहले ऑल्टो कार थी… उसके पहले SX4पर ‘मांग’ कर चढ़ते थे… भईया ने दस लाख रुपये अपने पिताजी को घर बनाने के लिए दिया है… अभी हाल ही में भईया विदेश यात्रा से लौटे हैं.. फोटो भी लगाया है भईया ने अपनी पत्नी के साथ… भईया एक बड़े क्षेत्रीय चैनल के दिल्ली के ब्यूरो हेड हैं…
भईया के पिताजी बहुत खुश हैं, उनको पता चल गया है कि उनका बेटा दलाली के दंगल का बादशाह बन चुका है…. और रुपये कमाने लगा है… दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में भईया ने चैनल में खबर दिखाने के नाम पर दलाली की ऐसी सुगंध फैलाई कि सभी मदमस्त हो गए… बूझो कौन?
….तो भाई लोगों यही है मीडिया… यहां ऐसे ही लोग राज करते हैं… और एक आप हैं कि मजदूरी किए जा रहे हैं… जय हो मीडिया दलाल की…
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
Comments on “भईया के पिताजी को पता चल गया है कि उनका बेटा दलाली के दंगल का बादशाह बन चुका है”
असल में एक पत्रकार महोदय, जलते हो किसी की तरक्की से। कोई दलाली कर रहा है तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है। दलाली केवल वही नहीं करता, जिससे हो नहीं पाती। सेकिन चाहते सभी हैं। जो दलाली कर रहे हैं क्या बुरा कर रहे हैं। पैसे कमा रहे हैं, ऐश कर रहे हैं कम से कम समाज में पत्रकारों के बारे में सोच तो बदल रही है। अब लोग मानते हैं कि पत्रकारों के पास भी काफी पैसा होने लगा है।
yahi hoga wo dallal