फ़िरोज़ाबाद से खबर है कि कालाबाजारी करने वालो को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह भारत समाचार चैनल के मीडियाकर्मी की बाइक पर सवार होकर निकले. मीडिया कर्मी की बाइक देखकर कालाबाजारी करने वाले सावधान हो गए.
इस कारण डीएम को कहीं कुछ गड़बड़ नहीं मिला. वहीं जनता का कहना है कि अगर DM साहब चुपचाप प्राइवेट गाड़ी से आते तो कालाबाजारी करने वाले पकड़े जाते.
जिले में थोक विक्रेताओं की मनमानी आज भी जारी है. डीएम के दौरे के दौरान भी धड़ल्ले से आटे की बोरियां लद कर जाती रहीं लेकिन गरीब जनता खड़ी तमाशा देखती रही. आटा विक्रेता खुलकर अधिकारियों के सामने अपना काम करते रहे.
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह मीडिया की बाइक पर सवार होकर फिरोजाबाद की थोक मंडी बजरिया पहुंचे जहां उन्होंने दुकानों में जाकर जायजा लिया. सामान खरीदा. लेकिन एक छोटी सी चूक हो गई. जनता का कहना है कि अगर DM साहब अकेले प्राईवेट गाड़ी से चुपचाप आते तो उन्हें कुछ मिलता भी. लेकिन मीडिया की बाइक देखकर तो वैसे ही कालाबाजारी करने वाले चौकन्ने हो जाते हैं.
बहरहाल जिलाधिकारी ने बजरिया सब्जी मंडी, सहित पूरे बाजार में पैदल भ्रमण कर खाद्य वस्तुओं के दाम जानने की कोशिश की.
देखें संंबंधित वीडियो-
जनता का आरोप – कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही नहीं बल्कि खानापूर्ति करने गए थे DM…
DM फ़िरोज़ाबाद ने थपथपाई ख़ुद की पीठ –