Milind Khandekar : हम आज रात दस बजे से भारतवर्ष शुरू करने जा रहे हैं। आपने प्रोमो देखे ही होंगे, फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर इस शो को प्रस्तुत करेंगे। ABP न्यूज़ का ये इस साल का सबसे बड़ा शो है। अंजु, संजय नंदन, रुचि और रजनीश प्रकाश पिछले एक साल से इस शो पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री, रामराज्य के बाद भारतवर्ष हमारा बड़ा शो है।
मैंने पिछले शो को भी नज़दीक से बनते देखा है, इस शो के बारे में बड़ी विनम्रता के साथ कह सकता हूँ कि रिसर्च की गहराई और प्रोडक्शन की भव्यता के लिहाज़ से भारतवर्ष जैसा काम न्यूज़ इंडस्ट्री में पहले कभी नहीं हुआ। भारतवर्ष आप भी ज़रूर देखें, हर शनिवार रात १० बजे और रविवार रात ८ बजे। सिर्फ़ देखें नहीं, हमें बताएं कि शो कैसा लगा।
एबीपी न्यूज के हेड मिलिंद खांडेकर की एफबी वॉल से.