भास्कर प्रबंधन बिहार के भागलपुर में दैनिक भास्कर अखबार की लॉन्चिंग के साथ-साथ बड़ा गेम खेलने के लिए तैयार है. भागलपुर के साथ-साथ प्रभात खबर की देवघर यूनिट के पुराने लोगो को तोड़ने के लिए भास्कर रांची में संपादक रहे एक व्यक्ति को कुछ दिनों पहले देवघर भेजा गया था.
सबसे ख़ास बात यह है कि उस व्यकति के रुकने का इंतज़ाम देवघर प्रभात खबर के एक सीनियर रिपोर्टर ने किया था. माना जा रहा है की उस व्यक्ति के टच में देवघर यूनिट के छह लोग हैं. देवघर प्रभात खबर में लगातार बदलाव के संकेत रांची यूनिट दे रहा है. देवघर के कई लोग अभी प्रभात खबर के रांची ऑफिस की दौड़ लगा रहे हैं.