दैनिक भास्कर के जमशेदपुर यूनिट के तीन डिजायनरों ने कम सेलरी दिए जाने पर दबाव बनाया तो स्थानीय संपादक से लेकर स्टेट एडिटर तक पसीना बहाने को मजबूर हो गए।
जमशेदपुर के हेड डिजायनर दीपक कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर को टाटा बाय बाय कर दिया है। बाकी अन्य दो डिजायनर सेलरी कम मिलने से अब भी नाराज हैं। स्टेट एडिटर ने पैसे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
विकास पांडे और शंभु नामक दो डिजायनर कमर कस कर तैयार बैठे हैं। कभी भी वे यहां से रांची के लिए बस पकड़ सकते हैं। उनका करीबी मित्र दीपक ‘लागातार’ नामक अखबार का हेड डिजायनर बन गया है।