जयपुर : दैनिक भास्कर जयपुर के संपादक एल पी पंत ने मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन नहीं देने पर अवमानना का केस करने वाले और अपने यहां काम करने वाले पत्रकार साथियों पर केस वापस लेने के लिए धमकाना शुरू कर दिया है। उनकी हरकतों से मीडिया कर्मियों में भारी रोष बताया जाता है।
पंत ने शनिवार रात को केस करने वाले कर्मचारियों को अपने चैम्बर में बुलाया। उनसे केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया। साथ ही कहना नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दे डाली। पंत ने पहले तो सभी साथियो को अच्छा इन्क्रीमेंट और मजीठिया के अनुसार सैलरी दिलाने का वादा किया था, साथ ही आश्वासन दिया था कि केस करने वाले कर्मचारियों को तंग नहीं किया जाएगा। इसके बाद ही वे अपने वादे से मुकर गए और दो पत्रकार साथियो संजय सैनी और सुधीर शर्मा का जयपुर से बाहर रांची डेपुटेशन करवा दिया और केस करने वाले 21 कर्मचारियों को निलंबित करवा दिया था।
पंत की दादागिरी के खिलाफ भास्कर के वरिष्ठ संपादक रामबाबू सिंघल ने इस्तीफा दे दिया था। अपनी इमेज ख़राब होती देख दूसरे संपादक स्तर के अधिकारी हबीब को इस्तीफा भेजने पर अपने चमचों के जरिेए हबीब को मनाया। उनकी नाराजगी दूर कर उन्हें प्रमोट किया था।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित