यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे सूर्य प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर ऐलान किया कि यूपी में नई सरकार किन किन भ्रष्टाचार के मामलों पर एक्शन लेगी, उसको लेकर एक परिचर्चा इंडिया न्यूज चैनल पर आयोजित की जा रही है. उन्होंने टाइम भी लिखा, शाम आठ से नौ. इस पोस्ट के साथ उन्होंने दीपक चौरसिया की बड़ी बड़ी तस्वीर लगाई. यानि यह तय था कि दीपक चौरसिया एक शो होस्ट करेंगे जिसमें यूपी में पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए करप्शन पर सूर्य प्रताप सिंह से बातचीत की जाएगी.
लोग इस पोस्ट को देखकर उत्सुक हुए. कुछ लोग आश्चर्यचकित भी थे कि सबको ओबलाइज करने वाला और सबसे ओबलाइज होने वाला दीपक चौरसिया इतनी हिम्मत कहां से ले आए कि वह यूपी में पिछली सरकार के करप्शन पर चर्चा करेंगे.
खैर, हुआ वही जो होना था. शो कैंसल हो गया. इसकी भी सूचना सूर्य प्रताप सिंह ने एफबी पर डाली और लिखा कि कई तरह की बाहरी चीजें ऐसे मामलों पर प्रभाव डालती हैं. तो क्या माना जाए कि दीपक चौरसिया यूपी के परम भ्रष्टाचारी अफसरों और नेताओं के दबाव में आकर शो को कैंसल करने पर मजबूर हुए. फिलहाल तो चर्चा यही है.