ओम गौड़ ‘भास्कर’ बिहार-झारखण्ड के स्टेट एडिटोरियल हेड बनाये गए हैं. सम्पादकीय सारे कार्य इनके निर्देशन में होंगे.
गौड़ की लीडरशिप में ही झारखण्ड में भास्कर की लांचिंग हुई थी. रांची में इन्होंने काफी काम किया था. बाद में इनका तबादला जोधपुर कर दिया गया था. ओम गौड के पहले नवीन जोशी को दोनों प्रान्तों का स्टेट हेड बनाया गया था. पटना इनका मुख्यालय था लेकिन वे टिक नहीं पाए. भास्कर की प्रिंट लाइन में संपादक (बिहार-झारखण्ड) ओम गौड़ का नाम कल से छपने लगा है. भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में भास्कर की लांचिंग गौड़ के नेतृत्व में हुई है. गौड़ की पोस्टिंग को दूसरी नजर से देखा जा रहा है. मसलन, कुछ लोगों की यहाँ से या तो छुट्टी होगी या बिहार झारखण्ड से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.