बिलासपुर में शराब ठेकेदार के पंडों का आतंक…. पत्रकार भी सुरक्षित नहीं…… छत्तीसगढ़ प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुके शराब ठेकेदार के पंडों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि पत्रकार की पिटाई करने में भी उन्हें कानून का रत्ती भर भी खौफ नहीं रह गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंडो ने बुधवार सरकंडा बिलासपुर स्थित देशी शराब भट्टी में “पत्रिका” से संबद्ध एक पत्रकार संदीप के साथ अकारण झुमाझपटी और मारपीट की है। इसमें आबकारी उपनिरीक्षक नितिन शुक्ला भी संलिप्त था।
इससे पूर्व महामाया नगरी रतनपुर में शराब ठेकेदार के पंडो द्वारा महिलाओं की बेदम पिटाई की गयी थी और इसी शराब ठेकेदार के पंडो का कहर पिछले दिनों कवर्धा जिले में एक अन्य शराब ठेकेदार के एक कर्मचारी पर बरपा बरपा था जिस पर पंडो के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध भी दर्ज किया गया था। पत्रकार संघ के विरोध के बाद गुरूवार को आबकारी विभाग के मुखिया अशोक अग्रवाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर अन्बलगन पी के आदेश पर आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त पी सी अग्रवाल ने आबकारी उपनिरीक्षक नितिन शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है पर पंडों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।