डाक्टर पथिक-
आदमी कितना भी जल्दी कर ले पर mbbs ms और mch करते करते 32 साल का हो जाता है। फिर 3-4 साल किसी वरिष्ठ कार्डियक सर्जन के अंडर ट्रेनिंग करता है या फिर फैलोशिप करने ऑस्ट्रेलिया या अमेरिका चला जाता है। 35-36 की उम्र से पहले कोई भी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से कार्डियक सर्जरी शुरू नही कर पाता।


मेरा मतलब है आदमी का कैरियर शुरू हुआ 36 की उम्र में और मृत्यु हो गई 41 की उम्र में। इन 5 सालों में कोई डॉक्टर 16 हजार ऑपरेशन कैसे कर सकता है? किसी भी कार्डियक सर्जन को रोज का एक ऑपरेशन मिल जाए ये बड़ी बात है। 5 सालों में हजार बारह सौ कार्डियक सर्जरी करना भी बहुत बड़ी बात है।
पर वाट्सअप यूनिवर्सिटी ने बोल दिया तो मान लेता हूं कि डॉक्टर गांधी ने 16 हजार ऑपरेशन कर लिए होंगे। कल को वाट्सअप यूनिवर्सिटी एक लाख बोलेगी तो वो भी मान लूंगा। खैर स्वर्गवासी डॉक्टर को श्रद्धांजलि देता हूं।
Comments on “कोई डॉक्टर 5 सालों में 16 हजार ऑपरेशन कैसे कर सकता है?”
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि।
हाँ,16000 ऑपरेशन वाली बात तार्किक नहीं लग रही।
रोज 8 से 9 ऑपरेशन!!!
1 ऑपरेशन को ही 3 से 4 घंटे लगते हैं… दिन में 2 ऑपरेशन… 365 x 2= साल के 730 ऑपरेशन
5 साल x 730 = 3650 ऑपरेशन ही कर पाएंगे, फिर 16 हजार का आंकड़ा समझ में नहीं आ रहा है।
और फिर ऐसे माहौल में क्या मेडिकल फील्ड से जुड़े सर्जन इतना स्ट्रेस ले सकते हैं?