गुड़गांव से सूचना आ रही है कि हरियाणा केंद्रित न्यूज चैनल आई विटनेस न्यूज में एचआर हेड ने चैनल के प्रोग्रामिंग हेड संदीप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला ने सुशांत लोक थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. खबर है कि प्रोग्रामिंग हेड संदीप ने चैनल से इस्तीफा देकर गोपाल कांडा के साथ जुड़ गए हैं.
आई विटनेस न्यूज में छेड़छाड़ का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी एक एंकर ने फोटोग्राफर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. एचआर हेड द्वारा प्रोग्रामिंग हेड पर छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने संबंधी घटनाक्रम की खबर स्थानीय अखबारों में भी प्रकाशित हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि आई विटनेस न्यूज में एक गुट संदीप के खिलाफ था. इसी गुट की शह पर संदीप के खिलाफ मामला बनाया गया है.