Prashant Dubey : “CHILD SURVIVAL MEDIA AWARD 2014-15″… यह CHILD MEDIA SURVIVAL AWARD 2014-15 (NFI- SAVE THE CHILDREN) हाथ में लेकर बड़ा अच्छा लगा. दिल्ली में हुये एक सादे समारोह में यह मुझे और मेरे 9 अन्य साथियों को मिला| राजस्थान में “सहरिया समुदाय के बच्चों में कुपोषण और टीबी” विषय पर यह मुझे मिला. अवार्ड कोई भी हो, जिम्मेदारी और बढ़ा देता है, रचनात्मक प्रयासों के लिए और बेहतर करने के लिए.
वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन ने अपने हाथों ये पुरस्कार दिया. CHILD SURVIVAL MEDIA AWARD 2014-15, By Mr. Siddharth varadrajan, Delhi on 06 th October. NAVRATNA, All the Awardees with sidharth Varadrajan. Photo Credit : Prateek Verma, New delhi
मध्य प्रदेश के पत्रकार और सोशल एक्टिविस्ट प्रशांत दुबे के फेसबुक वॉल से.