वाराणसी : मुगलसराय में पत्रकारों व व्यापारियों पर लाठीचार्ज का मामला प्रदेश के गृह सचिव व डीजीपी तक पहुंच गया। दोनों ही अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि दोषी पाए जाने पर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ वाराणसी के कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने आला अधिकारियों के निर्देश पर जांच टीम भी गठित कर दी। उन्होंने वाराणसी के मुख्य राजस्व अधिकारी (पीआरओ) कमलेश कुमार सिंह और एसपी सिटी सुधाकर यादव को यह जिम्मा सौंपा है। जांच टीम को चार दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस उत्पीड़न के विरोध में गुरुवार की रात नगर में धरने पर बैठे लोगों की पिटाई का मामला दूरभाष, ई मेल व पत्रक के माध्यम से पत्रकारों ने शनिवार को गृह सचिव व डीजीपी तक पहुंचाया। अधिकारीद्वय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया। जांच में दोषी पाए जाने पर लाठीचार्ज एवं उत्पीड़ने के आरोपी कोतवाल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए गए हैं।
Comments on “मुगलसराय लाठीचार्ज मामले में कमिश्नर ने गठित की जांच कमेटी”
kuch nahin hoga SSP, DIG sab log sirf apni wardi bachate hain koi kadi karyawayi nahin karte