पत्रकार और एंकर अतुल अग्रवाल द्वारा अपनी पत्रकार पत्नी चित्रा त्रिपाठी से की गई मारपीट को लेकर जो कंप्लेन चित्रा ने नोएडा के सेक्टर 24 थाने में दी है, उसकी एक कापी भड़ास4मीडिया के पास भी है जिसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है.
इस कंप्लेन में चित्रा ने कहा है कि उनके साथ अतुल लगातार मारपीट करते हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो उनकी हत्या भी कर सकते हैं. बाद में पुलिस ने इस कंप्लेन के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अतुल अग्रवाल को अरेस्ट कर लिया और चेतावनी देकर छोड़ दिया था.
मूल खबरें…
पत्नी चित्रा को पीटने के आरोप में एंकर अतुल अग्रवाल गिरफ्तार
xxx
Comments on “पढ़िए वो कंप्लेन जिसे चित्रा त्रिपाठी ने नोएडा के सेक्टर 24 थाने में दिया”
verry funny…Yashvantji it only a NCR..and police can not be arrest in NCR cases…be grt knowledge before release the news item..;)
very funny…Yashvantji..It is only a NCR …and police can not be arrested in NCR cases